GST : नवरात्र के पहले दिन से 295 रोजमर्रा के आइटम सस्ते होंगे। खाद्य वस्तुओं से लेकर टीवी एसी दोपहिया वाहन कार कपड़े और जूते तक पर GST कम होने से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। किसानों को खाद और कृषि उपकरणों पर GST घटने से फायदा होगा। खुदरा कारोबारियों को नवरात्र से दिसंबर तक बिक्री में 20% तक वृद्धि का अनुमान है।
क्या दुकानदारों को सामान बदलने की मिलेगी मोहलत, ग्राहकों को कितना मिलेगा फायदा? आज से नई GST दर लागू
GST किसानों व कारोबारियों को भी जीएसटी मे होने वाले इस बदलाव से राहत मिलने जा रही
किसानों व कारोबारियों को भी जीएसटी मे होने वाले इस बदलाव से राहत मिलने जा रही है। खाद और कृषि उपकरणों पर जीएसटी में कमी से किसान की खेती की लागत तो छोटे उद्यमियों की निर्माण लागत में कमी आएगी। जीएसटी में इस कमी से नवरात्र से लेकर दिसंबर तक सभी प्रकार के आइटम की बिक्री में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का अनुमान है जिससे खुदरा कारोबारियों को लाभ मिलेगा।

