fbpx

Google Pixel 9a: शानदार डिज़ाइन, पावरफुल फीचर्स, जानिए सबकुछ!

Samar India Desk, 9 December 2024 Written By Shabab Alam  : Google Pixel 9a के लीक हुए फोटो में इसके शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स की झलक देखने को मिल रही है! फोन में पंच होल डिस्प्ले, उभरे हुए मैटेलिक बोर्डर, 6.3 इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले, TENSOR G4 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 5000 mAh की पावरफुल बैटरी होने की उम्मीद है।

 

 

Google Pixel 9a का डिजाइन

इन दिनों पॉपुलर सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर Google Pixel 9a के फोटो लीक हुए है। जिसमे इस फोन की डिजाइन आदि देखने को मिल रही है। Google Pixel 9a में कैमरा मोड्यूल के राईट साइड LED फ्लैश लाईट लगी हुई है। इसका डिजाइन थोडा अलग लग रहा है। इसमें थोड़े उभरे हुए मैटेलिक बोर्डर भी देखने को मिल रहे है। इस वजह से फोन का लुक काफी शानदार रहने वाला है।

 

Pixel 9a में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले पर ही देखने को मिल जायेगा। यानी की यह फोन पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश होने वाला है। इसमें पहले के मुकाबले मोटे बेजल से लैस होने की उम्मीद है।

 

 

स्मार्टफोन के फीचर्स

 

Google Pixel 9a में मिलने वाले कुछ अनुमानित फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.3 इंच की बड़ी फुल एचडी डिस्प्ले होगी। जो 60 HZ से 120 HZ के बीच रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली होगी। इसमें TENSOR G4 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। कंपनी Google Pixel 9a फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश कर सकती है। Pixel 9a में मिलने वाली बैटरी पावरफुल होगी इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाएगी।

 

 

 

Google Pixel 9a Visit Official Website

 

 

 

OnePlus Nord 4: दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक डिजाइन का शानदार मेल!

 

Leave a Comment