Gold Silver Rate : MCX पर 05 Feb कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने के दाम में 12 बजे 24 रुपये की मामूली गिरावट देखी गई, जिसके बाद सोने की कीमत (Gold Price) 143097 प्रति दस ग्राम पर आ गई है. वहीं चांदी के दाम (Silver rate in india) में 1322 रुपये की कटौती देखी जा रही है. एमसीएक्स पर मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का भाव 290255 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. अगर कल से तुलना करें तो सोना (Gold Rate) 142400 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ जो कल के मुकाबले करीब 1000 रुपये की गिरावट दिखा रहा है. वहीं चांदी (Silver Price) 286500 रुपये के स्तर पर खुली, जो कल के रिकॉर्ड स्तर से करीब 8000 से 10000 रुपये तक की भारी गिरावट दिखा रहा.
बता दें कि इस पूरे सप्ताह में सोने और चांदी के भाव (gold and silver Price) में तेजी देखी गई है. ऐसे में सोने चांदी के दाम में ये छोटी सी गिरावट भी खरीदारों को राहत दे सकती है. आइये जानते हैं कि सोने और चांदी की कीमत में आज गिरावट क्यों देखने को मिल रही है?
आज क्यों गिरे सोने चांदी के भाव ?
सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों की रिकॉर्ड तेजी के बाद आज 16 जनवरी 2026 को जो गिरावट देखी जा रही है, वह निवेशकों द्वारा की गई ‘प्रॉफिट बुकिंग’ (Profit Booking) और वैश्विक संकेतों का नतीजा है.
रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली (Profit Booking)
बुधवार और गुरुवार को सोना और चांदी अपने लाइफटाइम हाई (All-time High) पर पहुंच गए थे. चांदी 2.95 लाख रुपये प्रति किलो और सोना 1.44 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था. जब कीमतें इतनी ऊपर चली जाती हैं, तो निवेशक अपना मुनाफा सुरक्षित करने के लिए बिकवाली (Selling) शुरू कर देते हैं, जिससे कीमतों में गिरावट आती है.
मजबूत अमेरिकी डॉलर (Strong Dollar Index)
अमेरिका से आए आर्थिक आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर डॉलर मजबूत हुआ है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का व्यापार डॉलर में होता है, इसलिए डॉलर के मजबूत होने से सोना अन्य मुद्राओं (जैसे रुपया) के लिए महंगा हो जाता है और मांग में कमी आती है.
भू-राजनीतिक तनाव में मामूली कमी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और फेडरल रिजर्व को लेकर दिए गए कुछ सकारात्मक बयानों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में डर को थोड़ा कम किया है. जब युद्ध या तनाव की स्थिति कम होती है, तो लोग ‘सेफ हेवन’ (सुरक्षित निवेश) जैसे सोने से पैसा निकालकर शेयर बाजार में लगाने लगते हैं.
अमेरिकी फेड रिजर्व का रुख
बाजार को पहले उम्मीद थी कि अमेरिका में ब्याज दरों में जल्द कटौती होगी, लेकिन मजबूत आर्थिक डेटा के बाद अब यह उम्मीद थोड़ी कम हुई है. ब्याज दरें ऊंची रहने की संभावना सोने की कीमतों पर दबाव डालती है.

