Force की दमदार SUV का शानदार Look, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स देख चौक जाएंगे आप

Thar की धज्जियां उड़ा देगा Force की दमदार SUV का लुक, पावरफुल इंजन और फीचर्स भी हैं धासु, इतनी है कीमत भी। देश में कई…

Force

Thar की धज्जियां उड़ा देगा Force की दमदार SUV का लुक, पावरफुल इंजन और फीचर्स भी हैं धासु, इतनी है कीमत भी। देश में कई तरह की एसयूवी मौजूद हैं पर सबसे ज्यादा क्रेज़ अब ऑफ-रोड एसयूवी का देखने को मिल रहा है। ऐसे में महिंद्रा की थार और सुजुकी जिम्नी हैं पर इस सेगमेंट में एक एसयूवी है जिसका की अच्छा खासा दबदबा देखने को मिलता है। वह है Force Gurkha, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

 

 

Force Gurkha के पावरफुल इंजन की बात करें तो इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन है, जो 2596 सीसी की है। यह इंजन 90ps की क्षमता के साथ अधिकतम 250 nm टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसमें कुल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह एसयूवी 12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

 

 

Force Gurkha में फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच टच स्क्रीन का इंटरफ़ेस सिस्टम दिया गया है। चार स्पीकर्स के साथ साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी, दो एयरबैग, रियल पार्किंग सेंसर, कंपनी फिटेड स्नोर्केल, और ईबीडी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

 

 

Force Gurkha की कीमत की बात करें तो यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 14 लाख 49 हजार रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसका मुकाबला महिंद्रा की थार और सुजुकी जिम्नी से देखने को मिलता है।

 

 

Force Gurkha Full Specification

 

 

Toyota की ये Mini Fortuner दे रही कमाल का माइलेज, जानिए अन्य फीचर्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *