Maharashtra के पालघर जिले में रविवार रात एक इस्पात कारखाने में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम के हवाले से अधिकारी ने बताया कि बोईसर इलाके में स्थित कारखाने में रात लगभग 10:15 बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बोईसर एमआईडीसी अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।