बिसौली अस्पताल में हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में अस्पताल संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
बिसौली। जीवन हेल्थ केयर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पुलिस ने उसके संचालक समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
बीती 30 जुलाई को शेखूपुरा निवासी मनीषा पत्नी अनुज की जीवन हेल्थ केयर अस्पताल में ऑपरेशन के कुछ समय बाद मौत हो गई। उसके बाद मनीषा के बच्चे की भी मौत हो गई थी। इस पर परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रामेश्वर मिश्र ने एसीएमओ डाॅ.मोहन झा और तहसीलदार विजय शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया था। अस्पताल में सर्जरी करने के औजार मिले थे लेकिन उसमें कोई सर्जन नहीं था और न ही अस्पताल का पंजीकरण ही था।
इससे चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके गुप्ता ने फर्जी तरीके से अस्पताल का संचालन करने, फर्जी डॉक्टर बनकर स्थानीय जनमानस के साथ धोखाधड़ी कर मानव जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप में झोलाछाप अस्पताल के संचालक किशन पाल, मशरूम खान और अज्ञात सर्जन के खिलाफ एफआईआर कराई है।इसकी विवेचना एसएसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया को सौंपी गई है।समर इंडिया..