अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Finance Minister Sitharaman आज से मेघालय के चार दिवसीय दौरे पर

On: July 11, 2025 12:52 PM
Follow Us:
Finance Minister Sitharaman
---Advertisement---

शिलांग: केन्द्रीय Finance Minister Sitharaman मेघालय की चार दिवसीय यात्रा पर आज शिलांग पहुँचीं। राज्य की कृषि मंत्री डॉ. माज़ेल अम्पारीन लिंगदोह ने री किंजई रिसॉर्ट में उनका स्वागत किया। अपनी इस यात्रा के दौरान वह राज्य में विकास के लिये उठाए कदमों और कार्यक्रमों की समीक्षा कर लाभार्थियों से बातचीत करेंगी।

बंपर जीएसटी कलेक्शन भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का परिचायक : Finance Minister Sitharaman

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा “मेघालय आर्थिक विकास, सतत पर्यटन, डिजिटल समावेशन और महिला सशक्तिकरण के अपने बेहतर प्रयासों के तहत कई परिवर्तनकारी बुनियादी ढाँचे और विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए तैयार है।”

Finance Minister Sitharaman शुक्रवार को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पूर्वोत्तर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी और शिलांग में भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) परिसर की आधारशिला रखेंगी। वित्त मंत्री उमसावली स्थित शिलांग टेक पार्क का भी दौरा करेंगी और लारिटी इंटरनेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड कल्चर में किसानों और उद्यमियों से संबंधित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगी। वह पोलो मैदान स्थित जेएन स्टेडियम का भी निरीक्षण करेंगी।

Finance Minister Sitharaman शिलांग में भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) परिसर की आधारशिला रखेंगी

शनिवार को वह शिलांग के होटल कोर्टयार्ड मैरियट में कारोबारियों से बातचीत करेंगी। वित्त मंत्री पूर्वी खासी हिल्स जिले के लैटकिनसेव गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों, लखपति दीदियों और किसान उत्पादक संगठनों के साथ वार्ता में हिस्सा भी लेंगी।

श्रीमती सीतारमण 96 चिन्हित ‘आकर्षक’ गाँवों में से एक सोहबर गाँव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।अपनी यात्रा के अंतिम दिन 13 जुलाई को वित्त मंत्री सोहरा स्थित राम कृष्ण आश्रम स्कूल जाएँगी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply