इस्लामनगर थाने में महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार,दुष्कर्म पीड़िता से लिए थे 50 हजार रुपये

इस्लामनगर थाने में महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार,दुष्कर्म पीड़िता से लिए थे 50 हजार रुपये बदायूं|एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज मंगलवार दोपहर इस्लामनगर थाने में महिला इंस्पेक्टर …

Read more

इस्लामनगर थाने में महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार,दुष्कर्म पीड़िता से लिए थे 50 हजार रुपये

बदायूं|एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज मंगलवार दोपहर इस्लामनगर थाने में महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई के एवज में पीड़ित महिला से 50 हजार रुपये लिए थे। एंटी करप्शन टीम आरोपी महिला इंस्पेक्टर को पकड़कर अपने साथ ले गई।

बताया जा रहा है कि उघैती थाना क्षेत्र की महिला ने रुदायन निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। उसकी विवेचना महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर कर रही थी।आरोप है कि वह पीड़ित महिला से कार्रवाई से नाम पर 50 हजार रुपये मांग रही थी।

ट्रैप टीम ने रंगेहाथ पकड़ा:- पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी। मंगलवार दोपहर पीड़ित महिला इस्लामनगर थाने पहुंची और उसने जैसे ही इंस्पेक्टर को रुपये दिए, तभी पहले से वहां मौजूद एंटी करप्शन की ट्रैप टीम आ गई और महिला इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से थाने में खलबली मच गई।टीम आरोपी महिला इंस्पेक्टर को पकड़कर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर नोएडा के चर्चित निठारी कांड में भी रुपये लेते पकड़ी गई थी।बाद में कोर्ट के आदेश पर नौकरी पर आ गई। अब फिर से उसे गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *