पिता ने बेटी की खुशी के लिए शादी में खर्च किए 35 लाख..रिश्ता 20 महीने में हो गया खाक

पिता ने बेटी की खुशी के लिए शादी में खर्च किए 35 लाख..रिश्ता 20 महीने में हो गया खाक आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित ने गंभीर…

Untitled-5 Copy

पिता ने बेटी की खुशी के लिए शादी में खर्च किए 35 लाख..रिश्ता 20 महीने में हो गया खाक

आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित ने गंभीर धाराओं में कराया मुकदमा पंजीकृत

बदायूं।जनपद की कस्बा उझानी निवासी एक युवती की शादी उसके पिता ने मेरठ जनपद निवासी विशाल शर्मा पुत्र राधेश्याम के साथ 13 दिसंबर वर्ष 2022 को लगभग 35 लाख रुपए खर्च करके पुत्री को हंसी-खुशी अपने घर से विदा किया था परंतु कुछ दिन बाद उसके ससुराल वाले 10 लाख रुपये की और मांग करने लगे जिस पर युवती ने असमर्थता प्रकट कर दी तो उपरोक्त ससुराल वाले नाराज हो गए और उसका उत्पीड़न करने लगे देवर ने भी मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की तथा दुष्कर्म करने के प्रयास से उसके कपड़े फाड़ दिए बात यहीं खत्म नहीं हुई परिजनों ने एक राय होकर युवती के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का भी प्रयास किया।

परंतु जैसे-तैसेयुवती ने अपनी जान बचाई तथा मामले की जानकारी अपने पिता को मोबाइल से जानकारी देकर अवगत कराया पीड़िता का पिता अपनी पुत्री को अपने घर ले आया पीड़िता ने थाना कोतवाली उझानी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति विशाल शर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी मकान नंबर 13/84 सिल्वर सिटी न 58 थाना कंकरखेड़ा मेरठ तथा उसके परिजन पिता राधेश्याम देवरा विक्रांत देवरानी नेहा शर्मा स विमला शर्मा आदि के विरुद्ध मामले की धारा 498 ए 504/323/506/354 का 307 तथा 3/7 दहेज प्रतीत अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *