बिसौली में किसान की हत्या:-पूरे शरीर पर चोट के निशान, पैर में मारी गई दो गोलियां,इस हाल में मिला शव
हत्या कर शव ट्रैक्टर की सीट पर डाल गए हत्यारे..पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य,
बदायूं।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा में नलकूप पर किसान की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने किसानों को पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसके बाद उनके पैर में दो गोलियां मार दीं। हत्या करने के बाद किसान के शव को ट्रैक्टर की सीट पर डाल दिया गया।
बुधवार आज सुबह परिजन खेत पर पहुंचे तो ट्रैक्टर की सीट पर शव पड़ा देख उनकी चीख निकल गई। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा सीओ मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा निवासी छन्नू यादव उर्फ भगतजी (50) चार भाइयों में सबसे बड़े थे। वह अपने ट्रैक्टर से किसानों के खेतों की किराये पर जुताई भी करते थे। मंगलवार को उन्होंने रात 11 बजे तक किसानों के खेतों की जुताई की थी।
देर रात हुई वारदात :-रात में 11 बजे छन्नू यादव अपने छोटे भाई भूरे यादव के साथ ट्रैक्टर लेकर अपने नलकूप पर पहुंचे। भाई को घर भेज दिया और खुद नलकूप पर ही रुक गए थे। परिजनों के मुताबिक रात में किसी वक्त हमलावर वहां पर पहुंचे और छन्नू यादव को घेर लिया। उनकी लाठी डंडों से पिटाई की।
बाएं पैर को किसी भारी चीज से कुचला गया है।साथ ही उसी पैर में दो गोलियां मारी गई हैं।किसान के पूरे शरीर में चोट के निशान हैं। सुबह जब परिजन पहुंचे तो ट्रैक्टर की सीट पर शव पड़ा मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।समर इंडिया..