बिसौली में किसान की हत्या:-पूरे शरीर पर चोट के निशान, पैर में मारी गई दो गोलियां,इस हाल में मिला शव
हत्या कर शव ट्रैक्टर की सीट पर डाल गए हत्यारे..पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य,
बदायूं।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जरारा में नलकूप पर किसान की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने किसानों को पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसके बाद उनके पैर में दो गोलियां मार दीं। हत्या करने के बाद किसान के शव को ट्रैक्टर की सीट पर डाल दिया गया।
बाएं पैर को किसी भारी चीज से कुचला गया है।साथ ही उसी पैर में दो गोलियां मारी गई हैं।किसान के पूरे शरीर में चोट के निशान हैं। सुबह जब परिजन पहुंचे तो ट्रैक्टर की सीट पर शव पड़ा मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।समर इंडिया..