तारकशी में करंट आने से किसान की मौत..परिजनों ने खेत मालिक के खिलाफ दी तहरीर

तारकशी में करंट आने से किसान की मौत..परिजनों ने खेत मालिक के खिलाफ दी तहरीर

बदायूं।वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा में आज सोमवार सुबह खेत की तारकशी में करंट आने से किसान मिश्रीलाल (55) की मौत हो गई। किसान सोमवार सुबह खेत पर शौच के लिए गए थे। रास्ते में उनके गांव के किसान ने अपने खेत में तारकशी करा रखी थी और उसमें करंट छोड़ दिया था, जिससे किसान की जान चली गई।

हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। उस दौरान मिश्रीलाल गांव के बाहर खेत पर शौच लिए जा रहे थे।उनके गांव के ही दो किसान भाइयों ने अपने खेत में तारकशी करा रखी थी। उसके नजदीक ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों किसान भाइयों ने हाईटेंशन लाइन का ही करंट तारकशी में लगा रखा था।किसान मिश्रीलाल को इसकी जानकारी नहीं थी। जैसे ही वह तारकशी के नजदीक पहुंचे कि वह करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। परिवार वालों ने आरोपी किसान भाइयों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment