Mumbai Award Show Update: मायानगरी मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) स्थित मेयर हॉल के विशाल ऑडिटोरियम में जे.पी.टी. प्रोडक्शन द्वारा आयोजित ‘प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड’ समारोह में अभिनेता सुजैल खान (Sujail Khan) को सम्मानित किया गया। भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत में उनके निरंतर और विशाल योगदान के लिए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है।
दिग्गज कलाकारों ने बढ़ाया मान
समारोह के दौरान बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां मंच पर मौजूद रहीं। सुजैल खान को यह सम्मान इन दिग्गजों के हाथों मिला:
मुख्य अतिथि: ‘महाभारत’ के प्रसिद्ध अभिनेता गजेंद्र चौहान और वर्सेटाइल एक्टर मुश्ताक खान ने सुजैल खान को ट्रॉफी प्रदान की।
बधाइयों का तांता: अवार्ड मिलने पर फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने सुजैल खान को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी।
सुजैल खान का ‘रिकॉर्ड तोड़’ करियर ग्राफ
सुजैल खान अभिनय की दुनिया का एक ऐसा चेहरा हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से एक लंबा सफर तय किया है। उनके करियर के आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं:
एपिसोडिक व धारावाहिक: सुजैल अब तक करीब 500 से अधिक एपिसोडिक शो और टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं।
फिल्मी सफर: उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म: ओटीटी के दौर में भी सुजैल काफी सक्रिय हैं और 50 से अधिक वर्टिकल वेब सीरीज का हिस्सा रहे हैं।
वर्टिकल सीरीज की शूटिंग में व्यस्त
अपनी भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए अभिनेता सुजैल खान ने बताया कि वह फिलहाल कई वर्टिकल सीरीज (Vertical Series) के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और उनकी शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। दर्शकों को जल्द ही उनके नए किरदार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिलेंगे।

