अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Energy Minister Anil Vij ने धूलकोट से अम्बाला छावनी 12 क्रॉस रोड सब-स्टेशन तक 33केवी लाइन हटाने के आदेश किए

On: April 22, 2025 9:40 AM
Follow Us:
Energy Minister Anil Vij
---Advertisement---

अम्बाला। हरियाणा के Energy Minister Anil Vij ने धूलकोट 220 केवी सब-स्टेशन से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 33केवी सब-स्टेशन तक 33केवी लाइन को हटाने के आदेश बिजली निगम को कर दिए हैं। विज ने बताया कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी लाइन को हटाने के लिए जल्द बिजली निगम द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के बिल आधार कार्ड से किए जाएंगे लिंक : Anil Vij

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस लाइन के हटाने से धूलकोट से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड तक दर्जनों कॉलोनियों के निवासियों को फायदा होगा क्योंकि कुछ स्थानों पर यह लाइन कालोनियों के ऊपर से गुजर रही थी जिससे उन्हें खतरा था।

Energy Minister Anil Vij ने बताया कि 33 केवी लाइन अशोक नगर, पूजा विहार, करधान, नग्गल, रामपुर, सरसेहड़ी, आजाद नगर, आनंद नगर, दयालबाग व इसके आसपास कई कालोनियों, बब्याल, बोह, डिफेंस कालोनी के अलग-अलग सेक्टरों के अलावा डिफेंस कालोनी गुरुद्वारा, शिव मंदिर, सरसेहड़ी, टुंडला, टुंडली, गरनाला व नारायणगढ़ रोड, बलदेव नगर की अलग-अलग कालोनियों से होते हुए धूलकोट सब स्टेशन से हटेगी।

Energy Minister Anil Vij 33 केवी लाइन हटने से इन क्षेत्र के हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा

33 केवी लाइन हटने से इन क्षेत्र के हजारों निवासियों को लाभ मिलेगा। वहीं, 33केवी लाइन का लोड अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 66 केवी सब स्टेशन पर शिफ्ट कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी। सैकड़ों पोल व अन्य उपकरण लाइन से हटेंगे। 20 किमी. लंबी लाइन हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा लगभग 200 से ज्यादा लोहे व पीसीसी पोल बो हटाया जाएगा।

इसके अलावा स्क्वेयर कंडक्टर व अन्य उपकरणों को भी हटाया जाएगा। लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम द्वारा खाका भी तैयार कर लिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!