कछला और भकरी घाट पर आठ लोग गंगा में बहे, युवक की मौत, एक लापता, छह बचाए गए

कछला और भकरी घाट पर आठ लोग गंगा में बहे, युवक की मौत, एक लापता,छह बचाए गए बदायूं जिले में आज शुक्रवार को कछला और भकरी गंगा घाट पर स्नान …

Read more

कछला और भकरी घाट पर आठ लोग गंगा में बहे, युवक की मौत, एक लापता,छह बचाए गए

बदायूं जिले में आज शुक्रवार को कछला और भकरी गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान आठ लोग गंगा के तेज बहाव में बह गए। इनमें छह लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक लापता है। गोताखोर उसे तलाश कर रहे हैं।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी कुंवरपाल का परिवार शुक्रवार दोपहर भकरी घाट पर गंगा का पहनावा करने पहुंचा था। बताते हैं कि परिवार के सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गजेंद्र (20) पुत्र श्रीपाल, कुसुम लता (45) पत्नी सत्यपाल, अर्जुन (15) पुत्र रक्षपाल, कुंवरपाल (40) पुत्र धनपाल, उनकी पत्नी सुनीता (40), बेटा महेश (19) और रघुवर दयाल (65) एक-एक करके गंगा के तेज बहाव में बह गए।
महेश नाम के युवक की मौत:‌-यह देखकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। जो लोग तैरना जानते थे। वह भागकर आ गए और सभी लोगों को बचाने में जुट गए। गोताखोर भी आ गए। इससे छह लोगों बचा लिया गया है लेकिन महेश का कुछ पता नहीं चला। उसे काफी देर बाद गंगा से बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए एटा जिले के निधौली थाना क्षेत्र के गांव अहीरमई निवासी धीरज (20) पुत्र श्रीनिवास तेज बहाव में बह गया। अभी उसका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस उसकी तलाश करा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *