कछला और भकरी घाट पर आठ लोग गंगा में बहे, युवक की मौत, एक लापता,छह बचाए गए
बदायूं जिले में आज शुक्रवार को कछला और भकरी गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान आठ लोग गंगा के तेज बहाव में बह गए। इनमें छह लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक लापता है। गोताखोर उसे तलाश कर रहे हैं।