ED : मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत दीवान हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) और इसके प्रमोटरों के खिलाफ एक कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में लगभग 186 करोड़ रुपये की नई संपत्तियों को अटैच किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मंगलवार को बताया कि अटैच की गई संपत्तियों में मुंबई के बीस फ्लैटों समेत कुल 174 फ्लैट संपत्तियां शामिल हैं।
West Bengal में रेत तस्करी मामले में बड़ा एक्शन, ED ने 22 ठिकानों पर की छापामारी
ED : इन बैंकों को दिया धोखा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का यह मामला डीएचएफएल, इसके प्रमोटरों कपिल वाधवान और धीरज वाधवान और अन्य के खिलाफ सीबीआइ की एफआइआर से उत्पन्न होता है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 17 बैंकों के एक संघ को धोखा दिया।

