डीएम ने टीबी मरीज को गोद लेकर दी प्रोटीन युक्त पोषण पोटली किट
बदायूँ। टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा चार क्षय रोगियों को गोद लेकर पुनः प्रोटीन युक्त पोषण पोटली की किट प्रदान की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया की मरीज को टीबी की दवा समय से उपलब्ध हो व मरीज समय से पूरी दवा 06 माह तक खाये। दवा खाने के दौरान 02 माह एवं 06 माह पर फ़ॉलोअप भी करवाएँ जिससे पता चल सके की मरीज ठीक हो रहा है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)