जिलाधिकारी निधी श्रीवास्तव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह ने शहीद को श्रद्धाजलि दी..

जिलाधिकारी निधी श्रीवास्तव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह ने शहीद को श्रद्धाजलि दी.. बदायूं के वीर सपूत ने देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर…

Whatsapp Image 2024 07 28 At 3.42.14 Pm 1024x577

जिलाधिकारी निधी श्रीवास्तव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह ने शहीद को श्रद्धाजलि दी..

बदायूं के वीर सपूत ने देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी।

बदायूँ।भारतीय सेना ने जम्मू –कश्मीर के कुपवाडा जिले के कमकारी सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की वार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम कर दिया। हालाकि इस दौरान हुई मुठभेड में सेना का एक जवान मोहित राठौर पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम सभानगर थाना इस्लामनगर जिला बदायूं उम्र 27 वर्ष कास्टेविल रंजिमेंट 17 शहीद हो गये। जिनकी वर्तमान में पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले विगत 06 माह से थी।मुठभेड में शहीद जवान मोहित राठौर के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ सेना की टुकडी द्वारा ग्राम सभानगर लाया तथा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हजारो लोगो की भीड ने शहीद को श्रद्धाजलि दी इस मौके पर सेना के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी निधी श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह व अन्य आला अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे व सभी ने शहीद के परिजनो को सांत्वना दी वीर सपूत को शोक शस्त्र के साथ सलामी दी गई।समर इंडिया..

Whatsapp Image 2024 07 28 At 3.42.11 Pm 1 1024x682

Whatsapp Image 2024 07 28 At 3.42.11 Pm 1024x577

Whatsapp Image 2024 07 28 At 3.42.12 Pm 1 1024x577

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *