जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण..
जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण,जिलाधिकारी और न्यायाधीश ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
बदायूँ।जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवकुमारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। जिला कारागार में पाकशाला एवं समस्त बैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।विधिक सहायता के बारे में पूछताछ की गयी।महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त दिनांक 08.03.2025 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकद्दमा दायर होने से पूर्व प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान सत्यवीर सिंह, राकेश कुमार,कशिश सक्सेना, राजेन्द्र कुमार, कुंवर रणंजय सिंह, मो0 खालिद, सन्तोष रावत डॉ0 शारिक हुसैन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)