विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान अंतर्गत डीईओ ने किया निरीक्षण
31 जनवरी व 01 फरवरी को आयोजित होंगे विशेष अभियान दिवस
बदायूँ : 27 जनवरी। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड उझानी की नगर पालिका व प्राईमरी स्कूल नरैनी विकास खण्ड सहसवान आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आगामी 06 फरवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 06 मार्च 2026 को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रारूप 6, 7, 8 व अन्य प्रारूपों की स्थिति को जाना तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। तथा दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है।नामावलियों से संबंधित सुनवाई।सत्यापन एवं निर्णय की प्रक्रिया 27 फरवरी 2026 तक पूर्ण की जाएगी।जबकि अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 06 मार्च 2026 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के दौरान साप्ताहिक दावे एवं आपत्तियों का विवरण एनआईसी बदायूँ की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।इस अवसर पर समबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।रिपोर्ट- जयकिशन सैनी
