डीईओ ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैंठक
बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अवगत कराया कि जनपद में 27-04-2024 से ई०वी०एम०/वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम मण्डी समीति बदायूँ में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि एफ०एल०सी उपरान्त सप्लीमेन्ट्री रेन्डेमाइजेशन पूर्ण कर विधानसभावार कन्ट्रोल यूनिट का आवंटन किया जायेगा।राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि रेन्डेमाइजेशन सूची उपलब्ध करायी जायेगी तथा सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि/अभ्यार्थी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com