बसपा नेता के परिवार पर फरसे से जानलेवा हमला, मासूम समेत चार घायल; लोगों ने आरोपी को पकड़ा

बसपा नेता के परिवार पर फरसे से जानलेवा हमला, मासूम समेत चार घायल; लोगों ने आरोपी को पकड़ा बदायूं|बिसौली इलाके में सोमवार को सुबह एक…

बसपा नेता के परिवार पर फरसे से जानलेवा हमला, मासूम समेत चार घायल; लोगों ने आरोपी को पकड़ा

बदायूं|बिसौली इलाके में सोमवार को सुबह एक सिरफिरे शख्स ने बसपा के विधानसभा प्रभारी के परिवार पर फरसे से हमला कर दिया। इससे दंपती सहित चार लोग घायल हो गए। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हमलावर को पकड़कर पेड़ से बांध दिया गया। सूचना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।

गांव मदनजुड़ी निवासी बसपा के विधानसभा प्रभारी भगवान सिंह अपनी पत्नी आशा, बेटे विकास, नाती शिवांश के साथ सोमवार को सुबह करीब सात बजे घर में चाय पी रहे थे। इसी दौरान भगवान सिंह का पड़ोसी लल्लू सिंह हाथ में फरसा लेकर उनके घर पहुंच गया और परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। बसपा नेता की पत्नी के हाथ में फरसा लगा, जबकि उनके मासूम नाती के सिर में फरसा मारा।

बसपा नेता के हाथ में लगा फरसा:-बसपा नेता ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर दिया। हाथ में फरसा लगने से वह भी घायल हो गए। उनका बेटा विकास भी बुरी तरह घायल हो गया। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने हमलावर लल्लू सिंह को घेर कर पकड़ लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर पेड़ से बांध दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दो घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच घायल परिवार थाने पहुंच गया। वहां से घायलों को उपचार के लिए बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उधर, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने हमला क्यों किया है, अभी इसकी वजह स्पष्ट नहीं हुई है।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *