जरीफनगर में पेड़ पर फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित

जरीफनगर में पेड़ पर फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित बदायूं।जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मालपुर ततेरा में…

जरीफनगर में पेड़ पर फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित

बदायूं।जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मालपुर ततेरा में आज सोमवार सुबह 35 वर्षीय जोरावर का शव फंदे से लटका मिला। परिवारवालों के मुताबिक वह कैंसर पीड़ित था और अपने बड़े भाई के साथ गांव में रह रहा था।

ग्राम रामपुर टप्पा वैश्य निवासी जोरावर पुत्र मोहनलाल दो भाइयों में छोटा था। उसके बड़े भाई धर्मपाल का कहना है कि जोरावर रविवार शाम 4:00 बजे गंगा स्नान जाने को घर से निकला था। वह उससे दो सौ रुपये भी ले गया था। सोमवार सुबह मालपुर गांव में एक पेड़ पर उसका शव फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना पर एसओ रवि करन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बड़े भाई ने बताया बताया कि जोरावर राजस्थान में एक भट्ठे पर मजदूरी करता था।जब उसे कैंसर हो गया तो घर पर आकर रहने लगा। उसकी छ: बेटियां हैं। उसकी पत्नी एक साल पहले सभी बेटियों को लेकर किसी के साथ चली गई। उसके पिता नहीं हैं। मां भी कहीं जा चुकी है। बड़ा भाई ई रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता है। उसके नजदीक शराब का खाली क्वार्टर और कमंडल रखा मिला। ऐसा लगता है कि उसने शराब के नशे में आत्महत्या की। एसओ ने बताया कि इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।समर इंडिया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *