Dance Video : भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की जोड़ी को करोड़ों दर्शक बेहद पसंद करते हैं। जब ये दोनों पर्दे पर साथ नजर आते हैं तो थिएटर तालियों और सीटियों से गूंज उठता है। इनकी जोड़ी ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, लगभग सभी सुपरहिट साबित हुई हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘धड़क जाला छतिया’ गाना जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
Dance Video : रोमांटिक गाने में दिखा खास अंदाज़
यह गाना फिल्म ‘राम लखन’ का है, जिसका निर्देशन सतीश जैन ने किया है। इस गाने को कल्पना और रजनीश ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है, जबकि बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। संगीत राजेश रजनीश का है जो कानों को बेहद सुकून देता है। गाने का पूरा सीन रोमांटिक है, जिसमें आम्रपाली गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं और अपने ऑनस्क्रीन सईया निरहुआ से दिल की बात साझा कर रही हैं।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू
Dance Video : बोलों में छुपा है इश्क़ और तकरार
गाने के बोल बेहद दिलचस्प और भावुक हैं। आम्रपाली अपने प्रेमी से कहती हैं, ‘सेजिया से राजा जी बुलावे ला सेजरिया, थर थर कांपे मोर सगरी शरीरिया, कईसे बतलाई बाटे लाज वाली बतिया… छुअला त छूते धड़क जाला छतिया।’ वहीं, निरहुआ जवाब देते हैं, ‘मनवा खेलाड़ी रोज मारे ला गुलटिया, रात भर जागी ले फेरी ले करवटिया, चला ऐ रानी… करे इंतजार देखा हमनी के खटिया।’ इस शानदार डायलॉग एक्सचेंज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ‘राम लखन’ दो भाइयों की कहानी पर आधारित है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली के साथ परवेश लाल यादव, शुभि शर्मा, मनोज टाइगर और संजय पांडे जैसे कलाकार भी हैं।

