भोजपुरी गानों की बात ही कुछ और होती है। इन गानों की बीट, बोल और एनर्जी ऐसी होती है कि दर्शक खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं। यही वजह है कि जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है, वह तुरंत सोशल मीडिया पर छा जाता है। चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम, भोजपुरी म्यूजिक की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
Dance Video : ‘ललवा टी-शर्टवा’ गाने ने मचाया तहलका
हाल ही में खेसारी लाल यादव का गाना ‘ललवा टी-शर्टवा’ एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है। इस गाने में खेसारी लाल एक खूबसूरत हसीना को देखकर अपना दिल हार बैठते हैं। वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस और एक्टिंग काफी दिलचस्प है। इस गाने में उनकी जोड़ी बनी है भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस यामिनी सिंह के साथ, जो बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नजर आ रही हैं।
Dance Video : मोनालिसा की अदाओं ने निरहुआ को किया बेकरार, गाने में किया अपना प्यार का इजहार
Dance Video : शिल्पी राज और खेसारी की आवाज़ ने डाला तड़का
‘ललवा टी-शर्टवा’ गाने में मेल वॉयस खुद खेसारी लाल यादव की है, जबकि फीमेल वॉयस भोजपुरी की पॉपुलर गायिका शिल्पी राज ने दी है। दोनों की आवाज़ ने मिलकर गाने में जबरदस्त रसमयता भर दी है। सोशल मीडिया पर यह गाना बार-बार देखा जा रहा है। लोग इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं कि बार-बार वीडियो पर क्लिक कर रहे हैं।
Dance Video : मिलियन व्यूज़ से साबित हुई गाने की पॉपुलैरिटी
बता दें कि खेसारी लाल यादव का यह गाना 2 मई 2023 को रिलीज हुआ था और अब तक इस पर 106 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। इतने व्यूज़ यह साबित करते हैं कि यह गाना इंटरनेट पर कितनी बड़ी हिट बन चुका है। फैंस इस गाने को न सिर्फ सुन रहे हैं, बल्कि इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

