Dance Video : भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंडस्ट्री को कई हिट रोमांटिक फिल्में और गाने दिए हैं। उनकी फिल्म ‘लहू पुकारेला’ का एक बेहद पॉपुलर गाना ‘ऐ राजा धीरे खोली ब्लाउज नया बा’ दर्शकों के बीच खासा पसंद किया गया। यह रोमांटिक गाना अंजना सिंह और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब लुभाती है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है, और यह आज भी भोजपुरी म्यूजिक प्रेमियों के दिलों में बसता है।
Dance Video : फिल्म ‘लहू पुकारेला’ की कहानी
फिल्म ‘लहू पुकारेला’ की कहानी दो भाइयों, राम और गोपाल, के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने गांव में एक दुष्ट व्यक्ति को अजन्मे शिशुओं की बलि देने से रोकते हैं। कहानी में जब वर्षों बाद उनकी पत्नियां गर्भवती होती हैं, तो वही दुष्ट व्यक्ति बदला लेने के लिए लौट आता है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों और भावनात्मक रिश्तों को छूती है, जिसमें एक्शन और ड्रामा का भी जबरदस्त तड़का है।
Dance Video : देखें फिल्म और गाना यूट्यूब पर
अगर आपने यह फिल्म ‘लहू पुकारेला’ अभी तक नहीं देखी है, तो इसे यूट्यूब पर जरूर देखें। फिल्म में अंजना सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ गीतांजलि शर्मा और मनोज द्विवेदी जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। खासतौर पर ‘ऐ राजा धीरे खोली ब्लाउज नया बा’ गाना रोमांस और संगीत के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन अनुभव है।

