दहेज मांग पूर्ण न करने पर ससुराल वालों ने हाथ पैर बांधकर जलाकर मारने का किया प्रयास

बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट : बदायूं थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को मांगे पूर्ण न करने पर परिजनों ने एक राय होकर विवाहित के हाथ पैर बांधकर हत्या करने के उद्देश्य से आग लगा दी विवाहित चीखी चिल्लाई तो मौके पर पहुंचे लोगों के प्रयास से उसे जैसे तैसे बचाया गया गंभीर रूप से घायल विवाहित उसके पिता जानकारी मिलने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बदायूं ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है पिता के प्रार्थना पत्र पर थाना सिविल लाइंस में एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न तथा हत्या का प्रयास करने के मामले की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नेकपुर गली नंबर 6 निवासी लालता प्रसाद पुत्र रामलाल ने बताया कि मैं अपनी पुत्री भारती की शादी थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला गालम पट्टी निवासी धर्मवीर पुत्र विक्रम सिंह के साथ 3 जून वर्ष 2013 को की थी तथा समर्थ से अधिक दान दहेज दिया था इसी दौरान पुत्री भारती के सिजेरियन ऑपरेशन से अलग-अलग समय में दो पुत्रिओ ने जन्म लिया पुत्रिओ के जन्म लेने के बाद से ही भारती के मायके वाले उसका उत्पीड़न करने लगे भारती के पति धर्मवीर जेठ धर्मेंद्र जेठानी नीलम ससुर विक्रम सिंह उसे ताना देते थे कि हमें तो पुत्र की जरूरत है.

 

 

 

जिस कारण तुम हमें अपनी मायके से चार पहिया वाहन ₹200000 की नकदी लेकर आओ नहीं तो तुम इस घर में नहीं रह सकती हम तुम्हें मार देंगे भारती ने यह बात अपने मायके वालों को भी बताई परंतु घर की स्थिति के कारण उपरोक्त लोग भारती के मायके वालों की मांग पूरी नहीं कर सके जिस कारण भारतीय के मायके वालों ने भारती का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया 29 अप्रैल वर्ष 2024 को उपरोक्त लोगों ने भारती को जान से मार देने की नीयत से सभी ने एक राय होकर भारतीय के हाथ पैर बांधकर आग लगा दी जिससे भारतीय गंभीर रूप से जल गई चीख़ती चिल्लाती भारती की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे उसके पिता लालता प्रसाद भारती के ससुराल पहुंचे जहां उन्हें आग से तड़पती हुई भारती की चीख सुनाई दी तो वह भारती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे भरती कर दिया पीड़िता के पिता लालता प्रसाद की प्रार्थना पत्र पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की धारा 498 ए तथा जान से मार देने के प्रयास की धारा 307 में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया ।

Leave a Comment