बदायूं के 180 ग्रामीणों के खातों में आई साइबर ठगी की रकम,कैफे संचालक ने किया बड़ा खेल,ऐसे खुला मामला

बदायूं के 180 ग्रामीणों के खातों में आई साइबर ठगी की रकम,कैफे संचालक ने किया बड़ा खेल,ऐसे खुला मामला

सीओ ने साइबर थाना पुलिस को जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश 
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी कैफे संचालक गांव से फरार है।
बदायूं।उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव पलिया पुख्ता में साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है।एक कैफे संचालक ने तकरीबन 180 ग्रामीणों के कई निजी बैंकों में खाते खोल दिए।इसके बाद इन खातों में साइबर ठगी के लाखों रुपयों का लेन-देन शुरू हो गया।जब दिल्ली के साइबर थाना पुलिस ने कई ग्रामीणों को नोटिस भेजे,तब पूरा मामला उजागर हुआ।सोमवार को ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचे।एसएसपी नहीं मिलने पर सीओ दातागंज केके तिवारी से शिकायत की।सीओ ने साइबर थाना पुलिस को जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पलिया पुख्ता निवासी विनोद वाल्मीकि, कैलाश, धीरेंद्र, निजामुउद्दीन, विनोद, सत्यवीर, मीना देवी समेत करीब 180 ग्रामीण सोमवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां सीओ दातागंज केके तिवारी को सौंपे संयुक्त प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक युवक कैफे चलता है। इसके चलते ग्रामीण उसके कैफे पर ऑनलाइन संबंधी कार्य कराने के लिए आते जाते रहते है। कैफे संचालक बैंक संबंधी केवाईसी भी कर देता था।
जालसाज ने निजी बैंकों में खोले थे खाते:-इसका फायदा उठाकर उसने गांव के लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो समेत अन्य प्रपत्र ले रखे थे। इससे उसने निजी बैंकों में उनके खाते खोल दिए थे।खातों में लाखों का लेनदेन हो रहा था। इसकी भनक ग्रामीणों की नहीं थी। कुछ दिनों पहले विनोद, कैलाश आदि को दिल्ली के साइबर थाने से नोटिस आए, लेकिन ग्रामीणों ने इस पर गौर नहीं किया। रविवार को फिर से कुछ ग्रामीणों के पास नोटिस पहुंचे।इस पर ग्रामीणों को आशंका हुई, उन्होंने बैंक खाते चेक कराए। इसमें किसी के खाते में डेढ़ लाख तो किसी के खाते में दो लाख से लेकर पांच तक का लेनदेन हुआ है। इससे पूरे गांव में हलचल मच गई। करीब 180 ग्रामीणों के खाते में लाखों रुपये का लेन-देन हुआ था। रविवार को ग्रामीणों ने कछला चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद सोमवार को सीओ दातागंज से इस मामले की शिकायत की गई है।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी कैफे संचालक गांव से फरार है।
निजामुउद्दीन के खाते में 72 लाख रुपये ट्रांसफर:-गांव पलिया पुख्ता निवासी निजामुद्दीन ने अपना बैंक खाता चेक कराया। इसमें 72 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। इससे वह भौंचक्के रह गए। ग्रामीणों ने कहना है कि वह अनपढ़ मजदूर है। उनके बैंक खाते में साइबर ठगी का लाखों रुपये ट्रांसफर हुए हैं। इसके चलते दिल्ली के साइबर थाने से नोटिस भेजे जा रहे। पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण डरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अभी खातों में ट्रांसफर हुए रुपयों की निकासी की जा रही है।
दिल्ली के साइबर थाने में दर्ज है रिपोर्ट:-दिल्ली के साइबर थाना में साइबर ठगी के मामले में रिपोर्ट है। वहां से ग्रामीणों को भेजे गए नोटिस में लिखा है कि साइबर ठगी के मामले में उनके थाने में रिपोर्ट हुई है। जिसमें जांच के दौरान पाया गया है कि साइबर ठगी के रुपये ट्रांसफर हुआ है। इस संबंध में थाने आकर बयान दर्ज कराए। रिपोर्ट के संबंध में इस स्तर पर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। ग्रामीणों के खातों में साइबर ठगी के रुपयों का लेनदेन हुआ है। ग्रामीणों ने शिकायत की है। साइबर थाने को जांच पड़ताल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment