सड़क दुर्घटना में मृतक पुत्री के मिले मुआवजे की राशि का पैसा डकार गया ममेरा भाई..
पीड़िता ने ममेरे भाई के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
पैसे मांगे जाने पर ममेरे भाई ने की गाली गलौज,मारपीट तथा तमंचा दिखाकर जान से मार देने की दी धमकी,
बदायूंँ।बदायूँ जनपद के थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम खेड़ा हुसैनपुर निवासिनी कांति पत्नी मुनेश ने थाना उझानी कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2009 में उसकी पुत्री की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसका उसे 160000 रुपये मुआवजा राशि मिली थी मुआवजा राशि मिलते ही उसका सगा ममेरा भाई राम सिंह पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम दौरी नरोत्तमपुर थाना सिविल लाइंस उसके पास आया और बोला कि उपरोक्त रकम मुझे दे दो में फाइनेंस कंपनी पीएसीएल में जमा कर दूंगा।
प्रार्थिनी ने कुछ दिन के बाद अपना भुगतान मेरे भाई राम सिंह से मांगा तो उसने उसके साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज तथा मारपीट की जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने मुख्यमंत्री सीएम पोर्टल पर तो थाना कोतवाली पुलिस ने मुलजिम से मिलकर उसका समझौता करा दिया।जब उसने दोबारा अपनी ममेरे भाई राम सिंह से पैसे मांगे तो उसने उसके साथ गाली-गलौज मारपीट तथा तमंचा दिखाकर उसे जान से मार देने की धमकी दी।पीड़िता कांति के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी ममेरे भाई राम सिंह की विरुद्ध अपराध संख्या तीन धारा 316/2,115/2, 351/2, 352 मैं मामला दर्ज कर मामले की जांच उप निरीक्षक योगराज सिंह को सौंपी है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)