CM Yogi ने कबलाना की भीड़ को प्रयागराज महाकुंभ की याद दिलाते हुए कहा कि भारत की विजय धर्म की विजय से ही संभव है। उन्होंने नाथ संप्रदाय की भूमिका और सनातन धर्म के मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अयोध्या में लहराए गए भगवा ध्वज को राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक बताया और कहा कि सनातन धर्म विषम परिस्थितियों में भी अपने मूल्यों को ऊंचा रखेगा।
पहले प्रदेश की पहचान ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया थी’, नोएडा में पिछली सरकारों पर जमकर बरसे CM Yogi
मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने हवन में आहूतियां डालीं, धूने की पूजा की और संत समाज को नमन करते हुए कहा कि देश आज दो गंभीर हमलों के निशाने पर है – धर्मांतरण और नशा। उन्होंने सीधे शब्दों में चेताया कि सीमा पार का दुश्मन धर्मांतरण कर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ना चाहता है और नशे के जाल में फंसाकर हमारे युवाओं को खत्म करना चाहता है।
यह हमला बंदूक से नहीं, हमारे भीतर से हमें खोखला करने के लिए हो रहा है। अगर भारत को मजबूत रखना है तो जाति, तुष्टिकरण, भाषा और क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा।
सीएम योगी बोले – राष्ट्र की रक्षा का पहला रास्ता सनातन धर्म की रक्षा है। यदि आज हम चूके, तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी। मुख्यमंत्री ने हर घर और हर गांव में धर्म ध्वज फहराने और समाज में व्यापक जनजागरण का आह्वान किया। मंच से उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा – इतिहास बताता है कि जब-जब भारत पर विदेशी हमले हुए, उनकी शुरुआत इसी प्रकार की कमजोरियों से हुई।

