देहरादून । उत्तराखंड के CM Pushkar Singh Dhami ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर शुक्रवार को दुख जताया। उन्होंने दो मिटन का मौन भी रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से मन व्यथित है। मैं हादसे में जान गंवाने लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
CM Pushkar Singh Dhami ने जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश
इस संबंध में CM Pushkar Singh Dhami ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा, “आज प्रातःकाल बैठक के दौरान अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया। बैठक से पूर्व इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दुःखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
CM Pushkar Singh Dhami हादसे में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा
उन्होंने इस संबंध में किए अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर किए अपने पोस्ट में कहा था, “अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में कई यात्रियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस हृदय विदारक हादसे में दिवंगत यात्रियों, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं क्रू मेंबर्स के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।”

