नयी दिल्ली: राजस्थान सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार CM Bhajan Lal Sharma बुधवार को “ बीकानेर हाउस में राजस्थान की परंपरागत संस्कृति को प्रदर्शित करते नौ दिवसीय ‘राजस्थान उत्सव 2025’ का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे।” राष्ट्रीय राजधानी के बीकानेर हाउस में मंगलवार को नौ दिवसीय ‘राजस्थान उत्सव 2025’ शुरू हुआ जिसमें राजस्थान की कला संस्कृति और व्यंजनों की विविधता प्रदर्शित की जा रही है।
Chief Minister Bhajan Lal Sharma ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
विज्ञप्ति में राज्य सरकार CM Bhajan Lal Sharma की दिल्ली स्थित अतिरिक्त स्थानीय आयुक्त अंजु ओमप्रकाश ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 मार्च से दो अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव में राजीविका क्राफ्ट मेला और फूड उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस उत्सव में खेल एवं खानपान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।
सुश्री अंजु ने बताया कि गत वर्ष आगंतुकों के उत्साह और उनकी पसंद को देखते हुए उत्सव में इस वर्ष भी पेंटिंग प्रतिस्पर्धा, मेहंदी प्रतिस्पर्धा, गोलगप्पा खाना की प्रतिस्पर्धा के साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
CM Bhajan Lal Sharma इस वर्ष भी 25 मार्च से दो अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन
CM Bhajan Lal Sharma :राजस्थान पर्यटक स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक छतरपाल यादव ने बताया कि बुधवार को सांय राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से राजस्थान के लोक-कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।
CM Bhajan Lal Sharma : उन्होंने बताया कि इस संध्या की शुरुआत ‘गणेश वंदना’, मयूर नृत्य और प्रसिद्ध फूलों की होली से होगी जिसकी प्रस्तुति भरतपुर से आए कलाकार नवीन शर्मा द्वारा की जाएगी। इसके उपरांत भरतपुर के ही लाकनर्तक अवधेश कुमार द्वारा चरकुला नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री यादव ने बताया कि डीग से आए कलाकार गफरूद्दीन मेवाती द्वारा भपंग वादन और सूरतगढ़ के अर्जुन सिंह जुलिया द्वारा मषक वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।
पर्यटन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि प्रदेश के अतिरिक्त दिल्ली के अनीसुदीन एवं उनके दल द्वारा चरी नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सुश्री कल्पना चौहान द्वारा प्रदेश का प्रसिद्ध घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।इस उत्सव के दौरान राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, (राजीविका) द्वारा राजस्थानी संस्कृति और लोक कला को समेटे हुए हस्तकला निर्मित उत्पादों को बिक्री के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।