सिविल लाइंस पुलिस ने चार चोर पकड़े, चोरी का माल भी बरामद

सिविल लाइंस पुलिस ने चार चोर पकड़े, चोरी का माल भी बरामद बदायूं।सिविल लाइंस पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक टेंपो के साथ चार चोरों को पकड़ा। पुलिस ने …

Read more

सिविल लाइंस पुलिस ने चार चोर पकड़े, चोरी का माल भी बरामद

बदायूं।सिविल लाइंस पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक टेंपो के साथ चार चोरों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि थाना सिविल लाइंस पर मोहतशाम सिद्दीकी निवासी आरिफपुर नावादा ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि चोरों ने मैंथा फैक्टरी , दूध की डेयरी , बजाज फाइनेंस लिमिटेड के यार्ड से चोरी की।

पुलिस ने विवेचना शुरू की तो चार चोरों के नाम प्रकाश में आए। बुधवार की रात को नवादा चौकी प्रभारी सुपेन्द्र मलिक हमराह कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह और मनोज सिंह के साथ गश्त करने बाइपास आंवला चौराहा पर पहुंचे थे कि एक टेंपो आता दिखाई दिया।
पुलिस ने टेंपो को रोका तो उसमें चार लोग सवार थे। टेंपो में काफी सामान भरा हुआ था। पुलिस टेंपो समेत चारों लोगों को थाने ले आई । पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजीम उर्फ शाहरुख निवासी मोहल्ला ऊपरपारा थाना कोतवाली, सुहैल निवासी कबूलपुरा खारी कुंआ नई बस्ती थाना कोतवाली, हसन उर्फ डब्बू निवासी ऊपरपारा नूरानी मस्जिद दादा मियां बताया।
पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने सलारपुर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में बन्द पड़ी दूध की फैक्टरी से एक इन्वर्टर बैटरी , एक मोटर, एक सिलिंग फैन, दो लीड व उसी के पास बंद पड़ी मैंथा फैक्टरी से एक मोटर व एक स्टेपलाइजर चोरी किए थे। चोरी के सामान को जंगल में छिपा दिया था।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर माल बरामद कर लिया। बरामद सामान में 12 बैटरी छोटी व बड़ी, दो पानी की मोटर, एक स्टेबलाइजर, एक इंवर्टर, एक सिलिंग फैन, दो लीड, एक टेंपो और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस गौरव विश्नोई, चौकी नवादा प्रभारी सुपेन्द्र मलिक, हेड कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, मनोज कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *