सहसवान में लूट का मामला,रैकी कर सर्राफा व्यापारी से लूट की वारादात को बदमाशों ने दिया अंजाम

सहसवान में लूट का मामला,रैकी कर सर्राफा व्यापारी से लूट की वारादात को बदमाशों ने दिया अंजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने घटना स्थल का किया मुआयना,अधिनिस्थों को दिए निर्देश

घटना के खुलासे में जुटी पुलिस की चार टीमें,व्यापारियों में दहशत 

सहसवान।सर्राफा व्यापारी चंदन माहेश्वरी के साथ हुई लूट की वारदात कोई अचानक की गई घटना नहीं थी, बदमाशों ने रेकी की और फिर सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।बदमाशों को पता था कि चंदन रोजाना इसी रास्ते से गुजरते हैं।नाला निर्माण के चलते सड़क खराब है। जैसे ही उन्होंने स्कूटी धीमी की वैसे ही बाइक सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।सर्राफा व्यापारी चंदन माहेश्वरी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत है।खासकर यह घटना उसी जगह हुई है।जहां पहले भी लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे व्यापारियों की चिंता और बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि यह कोई अचानक हुई वारदात नहीं, बल्कि बदमाशों ने पूरी योजना बनाकर इसे लूट की घटना को अंजाम दिया है। व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए।

Video Player

वर्ष 2015 में सर्राफा व्यापारी अनुज माहेश्वरी के साथ लूट और फायरिंग की घटना हुई थी। इसके बाद 2018 में व्यापारी मोहनलाल यादव को भी बदमाशों ने लूट लिया था।अब 2025 में फिर से उसी जगह लूट की वारदात हुई, जिससे साफ ज्ञात हो रहा है।कि बदमाशों को पुलिस का कोई डर नहीं है। व्यापारियों का आरोप है।कि अगर पुलिस ने पिछली घटनाओं से सबक लिया होता तो इस बार बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाते।

घटना स्थल का मुआयना करते वरष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह
घटना स्थल का मुआयना करते वरष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक देहात के के सरोज पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया एवं घटनास्थल के बिंदुओं पर बारीकी से परीक्षण किया एवं अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वह तत्काल चार टीमें गठित करके घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करें।

घटना के बाद सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेट बनाई जाए। उनका कहना है।कि अगर समय रहते सुरक्षा बढ़ाई जाती, तो ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती थीं। वहीं पुलिस का कहना है कि चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

 

Leave a Comment