अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Carens Clavis New Variant Launch : Kia की 7 सीटर कार का नया वेरिएंट लॉन्च

On: January 16, 2026 8:55 PM
Follow Us:
Tesla Model Y on Discount
---Advertisement---

Carens Clavis New Variant Launch: Kia India ने भारतीय बाजार में अपनी Carens Clavis (ICE) रेंज को और मजबूत करते हुए एक नया HTE(EX) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह नया ट्रिम उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो किफायती कीमत में ज्यादा आराम और जरूरी फीचर्स चाहते हैं. Kia का दावा है कि यह वेरिएंट सीधे ग्राहकों की फीडबैक और बदलती जरूरतों को समझकर तैयार किया गया है.

नई HTE(EX) वेरिएंट की कीमतें
Kia Carens Clavis के नए HTE(EX) ट्रिम की कीमत G1.5 पेट्रोल वेरिएंट के लिए 12.54 लाख रुपये, G1.5 टर्बो-पेट्रोल के लिए 13.41 लाख रुपये और D1.5 डीजल वेरिएंट के लिए 14.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इन कीमतों पर यह ट्रिम अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शन में बेहतर वैल्यू ऑफर करता है.

G1.5 पेट्रोल में पहली बार सनरूफ

HTE(EX) ट्रिम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें G1.5 पेट्रोल पावरट्रेन के साथ पहली बार सनरूफ दी गई है. Kia ने इसे स्काईलाइट इलेक्ट्रिक सनरूफ नाम दिया है, जो केबिन को ज्यादा खुला और प्रीमियम फील देती है. यह फीचर अब तक इस इंजन ऑप्शन में उपलब्ध नहीं था.

Kia India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) अतुल सूद ने कहा कि HTE(EX) ट्रिम की शुरुआत ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर की गई है. उनके मुताबिक, कंपनी ने उन फीचर्स को शामिल किया है, जिनकी ग्राहक लंबे समय से मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी पावरट्रेन में ये सुविधाएं देकर Carens Clavis को फैमिली कार सेगमेंट में और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है.

HTE(O) से ऊपर, फीचर्स में बड़ा अपग्रेड

नई HTE(EX) वेरिएंट को मौजूदा HTE(O) ट्रिम से ऊपर पोजिशन किया गया है. इसमें कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इस सेगमेंट में ग्राहक अक्सर तलाशते हैं. इनमें फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, LED DRLs और पोजिशन लैम्प, LED केबिन लाइट्स और ड्राइवर साइड ऑटो अप-डाउन पावर विंडो शामिल हैं.

प्रीमियम फीचर्स अब ज्यादा लोगों तक

इन नए फीचर्स के जरिए Kia का फोकस प्रीमियम सुविधाओं को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने का है, वह भी बिना कीमत को बहुत ज्यादा बढ़ाए. बेहतर कम्फर्ट, ज्यादा सुविधा और मॉडर्न लुक के साथ HTE(EX) ट्रिम ओनरशिप एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है.

HTE(EX) ट्रिम के जुड़ने के साथ Kia India ने Carens Clavis (ICE) लाइनअप को और संतुलित और आकर्षक बना दिया है. डिजाइन, टेक्नोलॉजी और प्रैक्टिकैलिटी का बेहतर मेल देते हुए Kia एक बार फिर यह दिखाना चाहती है कि वह भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की मांग को कितनी गंभीरता से समझती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!