Jharkhand में बस दुर्घटना: यात्रियों की चीख-पुकार से गूंज उठा हाईवे

घाटशिला। Jharkhand पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 18 पर काशिदा के समीप बुधवार अहले सुबह हावड़ा से नेतरहाट पिकनिक मनाने…

घाटशिला। Jharkhand पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 18 पर काशिदा के समीप बुधवार अहले सुबह हावड़ा से नेतरहाट पिकनिक मनाने जा रहे यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस बस में कुल 60 यात्री सवार थे। अहले सुबह अचानक तीन बजे अनियंत्रित बस पलटी। फिर वहां चीख-पुकार मच गई।
लोग मदद के लिए आवाज लगाने लगे
लोग मदद के लिए आवाज लगाने लगे। आलम ऐसा था की बगल से पार हो रहे वाहनों के चालक भी सहम उठे। इधर देर रात हाईवे में पेट्रोलिंग की ड्यूटी में लगे घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे को खबर मिलते ही वे तुरंत ही दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल से ही लोगों ने 108 एम्बुलेंस के लिए फोन लगवाया।
घाटशिला थाना प्रभारी ने बचाई जान
लेकिन एम्बुलेंस के आने में हो रही देरी को देखते हुए घाटशिला थाना प्रभारी ने स्वयं पुलिस जवानों के संग घायलों को बड़ी मशक्कत से बस से निकालकर पुलिस वाहन से ही घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के उस समय मानों घायलों की मदद के लिए पुलिस तुरंत ही फरिश्ता बनकर सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *