कादराबाद में अवैध तरीके से बनाए गए मदरसे पर चला बुलडोजर..
बिनावर।गांव कादराबाद में अवैध रूप से मदरसे का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। पुलिस व प्रशासन की टीम ने सोमवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। मौके पर पुलिसकर्मी की तैनाती भी रखी गई है ताकि दोबारा कोई निर्माण कार्य न करा सके।आपकों बता दे कि बीते सोमवार को एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव कादराबाद पहुंचे।उन्होंने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से बनाए जा रहे मदरसे को गिरा दिया। इसमें चार लोग जावेद, अब्दुलहसन, जीशान और आस मोहम्मद को हिरासत में लेकर चालान किया गया है। एसडीएम ने बताया कि यहां बिना अनुमति के ही मदरसा का निर्माण कार्य करा दिया गया था। इसको लेकर दो दिन पहले शिकायत आई थी तब पुलिस और राजस्व टीम भेजी गई थी और नोटिस जारी किए गए थे। निर्माण कार्य रुकवा दिया था। वहीं इस मामले में निर्माण कराने वाले मौके से भाग गए थे। जांच में निर्माण अवैध पाए जाने पर सोमवार को गिरवाया गया है।