BSP सुप्रीमो मायावती ने की बसपा प्रत्याशी चौधरी मुजाहिद हुसैन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील

भरत सिंह समर इंडिया

BSP  : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जैसा कि अमरोहा में लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में होना है जिसके लिए अलग-अलग पार्टियों के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं तो वहीं अमरोहा में जोया अमरोहा मार्ग पर स्थित जोई के मैदान में जनसभा करने पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती जहां उन्होंने बसपा प्रत्याशी चौधरी मुजाहिद हुसैन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा अकेले ही पार्टी के दम पर चुनाव लड़ रही हूं अमरोहा सीट के बारे में आपको मालूम है पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा जीती थी जिसे आप लोगों ने जिताकर भेजा उस व्यक्ति ने सांसद बनने के बाद ना तो पार्टी का ध्यान रखा और नहीं यहां की जनता का जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात किया अब हमने उसके स्थान पर दूसरे आदमी को टिकट दिया है सांसद ने विश्वासघात किया लेकिन पार्टी ने यहां के मुस्लिम समाज के साथ विश्वासघात नहीं किया यही वजह है कि इस बार भी हमने मुस्लिम समाज के व्यक्ति को टिकट दिया जिसको जिताने में आप लोग जी जान से लगे हैं पिछली बार की तुलना में आप इस बार भारी बहुमत से जिता कर भेजेंगे।

 

 

 

आजादी के बाद देश में कांग्रेस पार्टी के हाथों में सरकार रही है जातिवादी पूंजीवादी और इनकी कथनी व करनी में काफी अंतर होने से यह पार्टी भी केंद्र में वापस आने वाली नहीं है, भाजपा की नाटकबाजी और जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है हवाहवाई और कागजी कार्यवाही वाली पार्टी है अभी तक इन्होंने एक चौथाई कार्य नहीं किया है अपने नेताओं को मालदार बनाने में भाजपा लगी हुई है कांग्रेस पार्टी की तरह ही भाजपा ने भी ज्यादातर राजनीतिकरण कर दिया है किसान ज्यादातर दुखी और परेशान हैं.

 

 

 

BSP सुप्रीमो ने कहा कि जब-जब बीएसपी के नेतृत्व में यूपी में सरकार बनी है किसान वर्गों के लोगों का विशेष ध्यान रखा है अमरोहा ढोलक कारीगरी के साथ-साथ किसानी के मामले में भी काफी आगे हैं यहां के किसानों और कारोबारीयों का भाजपा ने ध्यान नहीं रखा वर्तमान सरकार के जातिवादी सोच है जिसने गरीबों मुस्लिम और आदिवासी लोगों पर ध्यान नहीं दिया यह सरकार सरकारी कार्यों को प्राइवेट कर अपने पूंजीपतियों को दे रही है वर्तमान में काफी दहशत का माहौल है.

 

 

 

हिंदुत्व की आड़ में हो रही राजनीति अब खत्म होने की कगार पर है देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है यह बहुत गंभीर बात है यहां पार्टियां साम दाम दंड भेद करके चुनाव जीतने में लगी हैं अपनी पार्टी को गुमराह नहीं होना है यह पार्टियां चुनाव खत्म होने के बाद बातों को अमल में नहीं लाती हैं हमारी पार्टी चुनाव घोषणा पत्र जारी नहीं करती है हमारी पार्टी कार्य करने में ज्यादा विश्वास करती है चार बार सत्ता में रही हमारी पार्टी ने बिना घोषणा पत्र जारी किए बिना ही बहुत कुछ कार्य करके दिखाए हैं.

 

 

 

केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो अब तक रही सरकारों जैसा कार्य नहीं करेगी कुछ हटकर या जैसे यूपी में कार्य किया ऐसा काम करेगी भाजपा गरीबों का वोट लेने के लिए फ्री में थोड़ा सा राशन दे देती है आप जो टैक्स देते हैं उसे यह हाथ सामग्री आती है सरकार नहीं देती है, लोकसभा चुनाव में विरोधी पार्टियों के बहकावे में ना आए हमने यहां से अपना प्रत्याशी उतारा है उन्हें कामयाब बनाएं,

Leave a Comment