पंजाब के अमृतसर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पाक की तरफ से आए 6 ड्रोन को मार गिराया और 1 किलो से अधिक हेरोइन व 3 पिस्तौल बरामद किए। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों ने बुधवार रात अमृतसर के मोढ़े गांव के पास 5 ड्रोन मार गिराने के लिए तकनीकी उपाय किए।
BSF ने संयुक्त अभियान में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
BSF के जवानों ने बृहस्पतिवार तड़के एक अन्य घटना में अटारी गांव के पास एक और ड्रोन मार गिराया तथा 2 मैगजीन बरामद की। इसके अतिरिक्त, तरनतारन जिले के डल गांव के निकट एक अलग घटना में बीएसएफ के जवानों ने धान के खेत से एक पिस्तौल और एक मैगजीन के पुर्जें बरामद किए है।
BSF ने अमृतसर के मोढ़े गांव के पास 5 ड्रोन मार गिराने के लिए तकनीकी उपाय किए
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, 3 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 1.070 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट भी बरामद किए। बीएसएफ के जवानों ने बृहस्पतिवार तड़के एक अन्य घटना में अटारी गांव के पास एक और ड्रोन मार गिराया तथा दो मैगजीन बरामद की।इसके अतिरिक्त, तरनतारन जिले के डल गांव के निकट एक अलग घटना में बीएसएफ के जवानों ने धान के खेत से एक पिस्तौल और एक मैगजीन के पुर्जें बरामद किए।

