भाई गया था घर से बाहर अज्ञात चोरों ने घर पर बोला धाबा,लाखों रुपये का सामान चोरी करके चोर हुए रफू-चक्कर,
बहन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
बदायूँ।बदायूँ जनपद थाना मूसाझाग निवासिनी रोशनी पुत्री सताउल्लाह निवासी तालगांव ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका भाई नन्हे घर से बाहर था उसकी गैर-मौजूदगी में अज्ञात चोरों ने घर पर धाबा बोल कर घर में रखे वाशिंग मशीन एलसीडी इनवर्टर कपड़े पीतल तथा तांबे के बर्तन सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।शेष सामान की जानकारी भाई के आने पर मिल पाएगी।पीड़िता रोशनी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध संख्या एक धारा 303/2 अंतर्गत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)