BJP Mission 2024 : दिल्ली में हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक, आगामी रणनीति पर चर्चा

चंडीगढ़: चुनावी साल में BJP Mission 2024 के लिए पूरी तरह से जुट गई है. चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार रणनीति तैयार कर रही है.…

Bjp Mission 2024

चंडीगढ़: चुनावी साल में BJP Mission 2024 के लिए पूरी तरह से जुट गई है. चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में आज नई दिल्ली में हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक हुई. टिकटों को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सुबह 10 बजे से चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई थी.

 

 

 

 

दिल्ली में आयोजित हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक को लेकर सीएम मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के मूल मंत्र पर चलते हुए भाजपा राष्ट्र हित में सदैव तत्पर है. जनता जनार्दन की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है. हम इसी विचारधारा के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में लोकसभा चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लिया और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की.

 

 

 

 

 

बैठक में CM और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी: आज दिल्ली में होने वाली चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी मौजूद रहे. इसके साथ ही इस बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा इस बैठक में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, रामबिलास शर्मा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी मौजूद रहे. चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और प्रदेश महामंत्री मोहनलाल कौशिक समेत तमाम सदस्य शामिल हुए.

 

 

 

 

 

बीजेपी मिशन 2024: माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टिकटों को लेकर चर्चा हुई. बैठक को लेकर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचे थे.

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *