भाजपा नेता ने युवक को घेरकर डंडे से पीटा,पीड़ित के चाचा बोले- न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्मदाह..
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में मंगलवार शाम जमीन के विवाद की वजह से एक भाजपा नेता ने बाइक सवार युवक को घेरकर बाजार में डंडे से जमकर पीटा। युवक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी को रहम नहीं आया। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित के चाचा ने न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है
ककराला के वार्ड नंबर 24 निवासी नवी हसन ने एसएसपी को दिए पत्र में बताया कि कस्बे के एक भाजपा नेता और उसके परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी, लेकिन हल्का लेखपाल और थाना पुलिस नेता के दबाव के चलते कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।दोबारा जब उसने शिकायत की तब उसे ककराला चौकी पुलिस पकड़ ले गई। आरोप है कि उसे छोड़ने के बदले पुलिस ने 20 हजार रुपये भी लिए। पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार शाम उसका भतीजा यूसुफ आदुल्लाह बाइक में पेट्रोल डलवाने गया था। इसी बीच रास्ते में भाजपा नेता ने परिवार के लोगों के साथ उसे घेर लिया। उसे डंडे से पीटा।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी