भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी पर पूर्व प्रधानमंत्रीManmohan Singhके अंतिम संस्कार को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में गांधी पर यह कहने के लिए कड़ा प्रहार किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने निगमबोध घाट पर सिंह का अंतिम संस्कार करके सिंह का अपमान किया है, जबकि अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार उन स्थलों पर किया गया जहां बाद में स्मारक बनाने की अनुमति थी।
पात्रा ने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा को डॉ. सिंह के अंतिम संस्कार से संबंधित विषय पर संवाददाता सम्मेलन करना पड़ रहा है… उनके निधन के बाद से ही केंद्र सरकार उनके लिए एक स्मारक बनाने की तैयारी कर रही है।’’
पात्रा ने कहा, ‘‘कैबिनेट की बैठक बुलाई गई और शोक संदेश जारी किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh को उनके कद के अनुरूप उचित सम्मान देने का भी निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने डॉ. सिंह के परिवार और कांग्रेस, दोनों को सूचित किया कि एक स्मारक बनाया जाएगा ताकि हर कोई उनके सकारात्मक योगदान को याद रख सके।