Bhojpuri News : तीसरी शादी पर चुप पवन सिंह?
By Manoj Kumar
On: January 13, 2026 8:19 PM

---Advertisement---
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर पवन सिंह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनका 40वां बर्थडे बेहद ही खास रहा. इस जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ मिस्ट्री गर्ल को भी देखा गया था, जिसके बाद उनकी तीसरी शादी की चर्चा होने लगी थी, जिस पर उनके चाचा ने विराम लगाया था लेकिन, अब वो एक बार फिर से अपनी लव लाइफ की वजह से हैडलाइन्स में आ गए हैं. महिमा सिंह के साथ एक बार फिर से उनकी क्लोज बॉन्डिंग देखने के लिए मिली है.दरअसल, पवन सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वह महिमा सिंह के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियोज में महिमा उनके साथ शूट पर तो साथ होती ही हैं साथ ही वह इवेंट तक में उनके साथ ही नजर आती हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह की शादी की चर्चा फिर से होने लगी है. लोगों का कहना है कि एक्टर ने तीसरी शादी कर ली है.महिमा सिंह के साथ फिल्म कर रहे पवन सिंह
गौरतलब है कि पवन सिंह महिमा सिंह के साथ फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल अभी तक रिवील नहीं किया गया है. दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इसमें से एक हिट सॉन्ग ‘बानी लइका’ है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच क्लोज केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इस गाने में एक्टर और महिमा का kiss सीन भी देखने के लिए मिला था.
