(सावधान) साइबर ठगो ने एक और महिला को बनाया अपना शिकार..

(सावधान) साइबर ठगो ने एक और महिला को बनाया अपना शिकार.. खाता हैंक कर उडाये 2 लाख 73000 रुपये पीड़ित ने मामले की अज्ञात ठगो…

Img-20240818-wa0391

(सावधान) साइबर ठगो ने एक और महिला को बनाया अपना शिकार..

खाता हैंक कर उडाये 2 लाख 73000 रुपये

पीड़ित ने मामले की अज्ञात ठगो के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत नगर के मोहल्ला पवन विहार कॉलोनी निवासी महिला नीरज यादव पत्नी अरविंद कुमार सिंह के मोबाइल पर साइबर ठगो ने उनके मोबाइल पर फोन करके कहा मीशो कंपनी के नाम दिया गया आर्डर तुम्हारा निरस्त हो गया है।अपना रिफंड किया हुआ पैसा ले लो इसके लिए आपको एक व्हाट्सएप पर फॉर्म भरना होगा।जैसे ही पीड़िता नीरज यादव ने फॉर्म भरने का प्रयास किया कि उपरोक्त साइबर ठग ने उनका मोबाइल व खाता हैंके कर लिया तथा नौ बार में साइबर ठगो ने खाते से 273000 की नगदी निकाल ली।

पीड़िता नीरज यादव ने मामले की थाना सिविल लाइंस में अज्ञात साइबर ठगो के विरुद्ध धारा 66 डी के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *