बल्वा ड्रिल अभ्यास….बदायूँ पुलिस पूरी तरह तैयार:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी
बदायूँ।लोकसभा चुनाव व त्योहारों के द्रष्टिगत शांति और सुरक्षा बनाए रखने एवं असमाजिक तत्वों आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत दंगा और बलवा से निपटने व नियंत्रण हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा दंगाइयों से निपटने का किया गया बल्वा ड्रिल अभ्यास।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के पर्यवेक्षण में आज जनपद के समस्त थानों द्वारा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहार में माहौल बिगाड़ने का प्रयास या दंगा जैसे हालात से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। “आलोक प्रियदर्शी” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी