Platina 110 ABS और Bajaj CT 125X: बजाज की इन बाइक्स को कहा अलविदा!

बजाज ने अपने ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार कुछ बाइक्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। Pulsar F 250, Platina 110 ABS और…

Bajaj CT 125X

बजाज ने अपने ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार कुछ बाइक्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। Pulsar F 250, Platina 110 ABS और Bajaj CT 125X जैसी बाइक्स अब मार्केट में उपलब्ध नहीं रहेंगी। इन बाइक्स में शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज थी।

Pulsar F 250

Bajaj के पोर्टफोलियो से डिस्कन्टीन्यू होने वाली बाइक में सबसे पहला नाम Pulsar F 250 बाइक का आता है। जिसे कपंनी ने 250CC, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन के साथ मार्केट में उतारा था। जो 24.5 bhp की पावर और 21.5 Nm का टार्क करने की क्षमता रखता है. इस बाइक को साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।. बाइक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Platina 110 ABS

दूसरे नम्बर पर Platina 110 ABS का नाम आता है जिसमें कपनी ने 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर के साथ एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जो 7,000 RPM पर 8.4 bhp पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Bajaj CT 125X

Bajaj CT 125X बाइक भी अब मार्केट में दिखाई नही देगी। इस बिक को कपंनी ने 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन के साथ उतारा है। जो 10.7 bhp और 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करनी की क्षमता ऱखती है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये सभी बाइक बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं।

 

Bajaj CT 125X Visit Official Website

 

 

Yamaha RX 100: वापसी की तैयारी, जानिए फीचर्स और कीमत!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *