आप अगर दुपहिया वाहन चला रहे हैं तो हो जाइए सावधान,
किसी अंजान ने मांगी लिफ्ट तो महंगी पड़ सकती है,
ऐसा ही एक अपराध थाना उझानी में एक स्कूटी चालक ने अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज कराया
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना उझानी में मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद अहमदनगर निवासी स्कूटी चालक रामकुमार पुत्र रामनिवास ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बदायूं से अपनी स्कूटी द्वारा उझानी होते हुए अपने घर वापस लौट रहा था की सहसवान उझानी मोड पर अंबेडकर चौराहे पर खड़ा हुआ एक अनजान युवक ने उसे हाथ देकर रोक लिया तथा कूड़ा नरसिंहपुर गांव पर लगे हुए मेंथा प्लांट मिल पर उतरने की गुहार की जिस पर पीड़ित ने उसे स्कूटी पर बैठा लिया बैठे हुए अज्ञात युवक ने उसकी जेब में रखे हुए ₹30000 की नगदी निकाल ली पैसे निकालने के उपरांत उपरोक्त युवक कूड़ा नरसिंहपुर मेंथा मिल पर उतर गया जहां पहले से बाइक पर इंतजार कर रहे युवक के साथ बैठकर रफू चक्कर हो गया पीड़ित ने जब अपनी जेब टटोली तो उसे एहसास हुआ की स्कूटी पर बैठा हुआ अज्ञात गिरेहकाट (चोर)(उसकी जेब में रखी ₹30000 की नगदी लेकर रफू चक्कर हो गया पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने काफी दूर तक उपरोक्त बाइक का पीछा किया परंतु वह नजरों से ओझल हो गई पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात गिरेहकाट (चोर) के विरुद्ध अपराध संख्या 555 धारा 303/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।