मकान की छत डाल रहा मजदूर विद्युत लाइन की चपेट में आकर हुआ गंभीर रूप से घायल, कुछ देर बाद हुई मौत
मजदूर की पत्नी ने मकान स्वामी सहित कई लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम सिसरका निवासी मिथिलेश पत्नी भानु प्रकाश ने थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति भानु प्रकाश पुत्र मलखान आयु 50 वर्ष ग्राम में ही लोकेश पुत्र लक्ष्मण बाग ग्राम परमानंदपुर निवासी कालू पुत्र धनीराम ग्राम निवासी उमेश पुत्र छोटेलाल के भवन निर्माण कार्य की मजदूरी के लिए ले गए जहां 2:00 बजे के लगभग मेरे पति उमेश मकान पर लेटर डाल रहे थे जिस पर मकान स्वामी उमेश ने बिजली का तार डाल दिया जिसके कारण करंट लगने से उसके पति भानु प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी कुछ देर बाद मौके पर ही मृत्यु हो गई पीड़िता ने उपरोक्त लोगों पर जानबूझकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है पाडिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 369 धारा 105 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मृतक भानु प्रकाश के शब को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है