fbpx

Badaun news : खाद्य विक्रेता ने अन्य जनपदों के पांच किसानों के नाम प्रति किसान 50 खाद के बैग आवंटित कर स्टॉक किया खारिज

खाद्य विक्रेता ने अन्य जनपदों के पांच किसानों के नाम प्रति किसान 50 खाद के बैग आवंटित कर स्टॉक किया खारिज

शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी ने खाद्य विक्रेता को दिया नोटिस

खाद्य विक्रेता ने साल के नाबालिक पुत्र पर स्टॉक खारिज करने का लगाया आरोप

जिला कृषि अधिकारी ने खाद्य विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कराई रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं: जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने मेसर्स शिवम बीज भंडार खिरिया हिमायू तिराहा विकासखंड उसांवा के प्रोपराइटर हरदीप पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम करनपुर नगला पोस्ट ग्राम भैंसरानी तहसील पटियाली जनपद कासगंज के आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है।

जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने थाना प्रभारी उसावा को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेसर्स शिवम बीज भंडार ग्राम खिरिया हिमायूं तिराहा उसांवा के प्रोपराइटर हरदीप ने शासनदेश का उल्लंघन कर टाटा यूरिया खाद के 300 बैग अपने परिचित रिश्तेदार तथा संपर्क वाले आकाश पांडे पुत्र रूद्रमणि पांडे निवासी रानी जोत जनपद गोंडा अंकेश कुमार हरिनाथ यादव, हर देवी पत्नी हरि नाम निवासी ग्राम पंरसेदी जनपद सीतापुर प्रवीण सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी हथूरी जनपद सीतापुर विनोद कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी पंवारिया इलाका जलालपुर जनपद बरेली के नाम 50 50 यूरिया खाद के बैग आवंटित कर अपने यहां से स्टॉक निल कर दिया खाद लाइसेंस लाइसेंस धारक द्वारा क्षेत्र के किसानों तथा जोत वही धारकों को खाद आवंटित ना कर अपने लाभ के लिए अपने ही परिचित तथा संपर्क के कुल 6 लोगों को खाद आवंटित कर दी जब क्षेत्र के किसान खाद लेने के लिए पहुंचे तो उनसे इनकार कर दिया जिस पर किसानों ने आईजीआरएस के माध्यम से लाइसेंस धारक की शिकायत शासन में कर दी जिसकी जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी ने अवनीश कुमार सिंह को जांच करने के लिए भेजा तो मेसर्स शिवम बीज भंडार की दुकान बंद मिला मोबाइल से जब संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो सका इसके बावजूद लाइसेंस धारा को नोटिस देकर जवाब मांगा गया तो लाइसेंस धारक ने जवाब में बताया कि उसके 14 वर्षीय नाबालिक साले ने 6 किसानों के नाम यूरिया खाद के 50-50 बैग त्रुटि बस आवंटित कर दिए।

जिला कृषि अधिकारी ने मेसर्स शिवम बीज भंडार के प्रोपराइटर हरदीप पुत्र कश्मीर सिंह के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment