*विद्यालय में अध्ययन करने गई नाबालिक छात्रा को चार पहिया वाहन में जबरन बैठा कर अपराह्न कर ले जाने का पिता ने लगाया आरोप*
#पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने एक स्कूली छात्रा एक अन्य के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज#
बदायूं: बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रहने वाले पीरियड पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी नाबालिक पुत्री नगर के ही एक नामचीन विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने जाती है वह प्रतिदिन की तरह उपरोक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने गई थी परंतु जब वह देर रात तक वापस नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई उसे इधर-उधर तलाश किया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला।
पीड़ित पिता ने बताया कि जब स्कूल के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जब छानबीन की तो पता चला कि उसकी पुत्री को उसकी ही एक महिला दोस्त उसे चार पहिया वाहन में जबरन बैठा रही है साथ ही पिता ने अनूप पुत्र अज्ञात युवक के विरुद्ध भी साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने उपरोक्त सहपाठी तथा अनूप नामक एक युवक के विरुद्ध अपराध संख्या 24 धारा 137/2 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज का जांच प्रारंभ कर दिया पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं वह उसकी पुत्री के साथ कोई भी बड़ा हादसा कर सकते हैं।
